सर्वोदय मार्बल के गोदाम से लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने सर्वोदय मार्बल और ग्रेनाइट के गोदाम पर हाथ साफ कर दिया। बाईपास ब्रेवा होटल के नजदीक संजीव का अपना ग्रेनाइट मार्बल का गोदाम है, संजीव ने शिकायत करते हुए बताया है कि गोदाम से कल रात चोरों ने इनवर्टर बैटरी लैपटॉप एलईडी आदि तथा गोदाम में रखा कैश पर भी हाथ साफ कर दिया है। संजीव ने चोरी की शिकायत थाना परतापुर में तहरीर देकर की है परतापुर पुलिस जांच में जुटी है।