एजेंसी : स्पेन मे corona से 148 मरीजों को ठीक करने वाले डाक्टर दंपति कल इस दुनिया में नहीं रहे.
दिन रात लोगों का इलाज कर रहे इन डॉक्टर को virus ने अपने कब्जे में ले लिया, मौत से आधे घंटे पहले दोनों ने एक दूसरे को kiss किया और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
लोस और फेलि के लिए शत शत नमन। यह पहली बार हुआ है जब डॉक्टर दंपत्ति ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही और लोगों की लगातार सेवा की।